NBFC L&T Finance के शेयरों में 28 अप्रैल को दिन में बीएसई पर 8.7 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और कीमत 158 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 167.75 रुपये पर सेटल हुआ। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 636 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 554 करोड़ रुपये था।