Paytm: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) के शेयर 26 सितंबर को कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से भी ज्यादा चढ़ गए। दरअसल, कंपनी के शेयरों में ब्लॉक ट्रेड देखने को मिला है और इसके तहत 0.8 पर्सेंट स्टेक की बिक्री 327.8 करोड़ रुपये में हुई है। सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, पेटीएम के 47.2 लाख शेयरों की बिक्री 701 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत के हिसाब से हुई है। इस ट्रेड के बाद पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का मार्केट कैपिटल 45,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 सितंबर को 2 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर 2.46% की तेजी के साथ तकरीबन 704 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
