बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि लॉर्जकैप पीएसयू में मौजूदा स्तर से ज्यादा पैसे बनने की संभावना है। लॉर्जकैप पीएसयू कंपनियों में वैल्यूएशन अभी भी बरकरार है जिसके चलते आनेवाले 1 साल में लॉर्जकैप पीएसयू में पैसे बनेगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में एलोकेशन रखना चाहिए। बैकों के वैल्यूएशन अच्छे लग रहे है। नवीन कुलकर्णी का मानना है कि पावर और पावर फाइनेंस सेक्टर में आगे अच्छे रिटर्न संभव है। इस सेक्टर से उन्हें एचपीसीएल, बीपीसीएल जैसे स्टॉक पसंद आ रहे हैं।
