Get App

L&T Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

एलएंडटी की जून तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही। हालांकि, कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर थोड़ी कम (7 फीसदी) रही। लेकिन, एनर्जी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 4:07 PM
L&T Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
30 जुलाई को कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त उछाल दिखा। 3 बजे स्टॉक का प्राइस 4.92 फीसदी चढ़कर 3,668 रुपये चल रहा था।

लॉर्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ इस दौरान अच्छी रही। मार्जिन भी स्टेबल रहा। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। कंपनी के लिए इंडिया और मिडिल-ईस्ट में ग्रोथ के अच्छे मौके दिख रहे है। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में कोर प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के मार्जिन में इजाफा होने की उम्मीद जताई है।

रेवेन्यू ग्रोथ 16 फीसदी

Larsen & Toubro (L&T) का प्रोजेक्ट मिक्स अच्छा है। कंपनी नए बिजनेसेज का विस्तार कर रही है, जिससे उससे अच्छी ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। जून तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही। हालांकि, कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर थोड़ी कम (7 फीसदी) रही। लेकिन, एनर्जी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। आईटी एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज बिजनेस की ग्रोथ भी डबल डिजिट में रही।

अर्निंग्स ग्रोथ 30 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें