L&T News: इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कांग्लोमेरेट एलएंडटी के बोर्ड ने शुक्रवार 21 मार्च को 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने टॉप लेवल पर बदलाव को भी मंजूरी दी है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल टावर्स बनाने के लिए किसी एक प्राइवेट कस्टमर से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले एलएंडटी के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3436.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ थाहै। इंट्रा-डे में यह 3.14 फीसदी उछलकर 3454.40 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं लेकिन इस महीने यह 8 महीने से अधिक मजबूत हुआ है।