Get App

Market Outlook: वौलेटिलिटी के बीच बीते हफ्ते बाजार में दिखा दबाव, रुपये ने हिट किया रिकॉर्ड लो

Market Outlook: 08 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 84.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 31 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.08 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते दौरान रुपये ने 84.38 का नया रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 10:50 AM
Market Outlook: वौलेटिलिटी के बीच बीते हफ्ते बाजार में दिखा दबाव, रुपये ने हिट किया रिकॉर्ड लो
08 नवबंर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ।

Market Outlook:08 नवंबर को भारतीय बाजार में भारी वौलेटिलिटी देखने को मिली। बाजार में लगातार एफआईआई की बिकवाली, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच बाजार में गिरावट देखने को मिली। 08 नवबंर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 156.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Tube Investments of India, Aarti Industries, Torrent Power, New India Assurance Company, Ajanta Pharma, Godrej Properties, Vodafone Idea, Muthoot Finance, Emami, Colgate Palmolive (India), GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, Star Health & Allied Insurance में 6-13 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

वहीं Page Industries, Gland Pharma, Voltas, Oil India, Max Healthcare Institute, Indian Hotels Company, Oracle Financial Services Software और Ashok Leyland मिडकैप इंडेक्स का टॉप गेनर रहा।

बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Hindustan Zinc, Coal India, Asian Paints, Hindalco Industries, Grasim Industries, ABB India, Berger Paints India, Hero MotoCorp लॉर्जकैप के लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ One 97 Communications (Paytm), Mahindra and Mahindra, Apollo Hospitals Enterprises, Tech Mahindra, HCL Technologies और Tata Consultancy Services गेनर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें