Market Outlook:08 नवंबर को भारतीय बाजार में भारी वौलेटिलिटी देखने को मिली। बाजार में लगातार एफआईआई की बिकवाली, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच बाजार में गिरावट देखने को मिली। 08 नवबंर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 156.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ।
