ताजा जियोपॉलिटिकल संकट का सबसे ज्यादा असर ग्लोबल बाजारों पर पड़ रहा है। भारत का बाजार भी इससे अछूता नहीं है लेकिन सरकारी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि भारत इस ताजा संकट से निपटने में सक्षम है। क्रूड की कीमतें भी बढ़ी हैं लेकिन इसे लेकर फिलहाल कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित सरकार का मानना है कि भारत पर ग्लोबल संकट का असर नहीं होगा।