Laxmi India Finance IPO Listing: एनबीएफसी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.86 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹158 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹136.00 और NSE पर ₹137.52 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी ही 13% से अधिक घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹146.70 (Laxmi India Finance Share Price) तक पहुंच गया। हालांकि फिर यह टूट गया और दिन के आखिरी में ₹134.00 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 15.19% घाटे में हैं। आज इसका अपर सर्किट ₹165.02 पर था जोकि आईपीओ प्राइस से 4.44% अपसाइड है।