ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने भारत में होटल स्टॉक्स के लिए कवरेज शुरू किया है। इनमें लेमन ट्री, शैलेट होटल्स और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) प्रमुख हैं। ब्रोकरेज को अनुकूल मार्केट कंडीशंस और प्रीमियम पेशकशों की बढ़ती मांग के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की क्षमता दिखाई देती है। मैक्वेरी ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹210 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 13 फरवरी को BSE पर बंद भाव से 56 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग "आउटपरफॉर्म" रखी है।