Get App

3 होटल स्टॉक्स में 60% तक चढ़ने का दम, Macquarie ने शुरू किया कवरेज

ब्रोकरेज का मानना है कि प्रीमियम और मिड-सेगमेंट की पेशकशों के लिए जानी जाने वाली होटल चेन्स भारत में ट्रैवल और टूरिज्म की बढ़ती डिमांड से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। कारोबारी मांग में उछाल और प्रमुख शहरों में होटल इन्वेंट्री की कमी के कारण Chalet Hotels का बिजनेस मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:20 PM
3 होटल स्टॉक्स में 60% तक चढ़ने का दम, Macquarie ने शुरू किया कवरेज
मैक्वेरी, लेमन ट्री होटल्स को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में टॉप पिक के तौर पर देखती है।

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने भारत में होटल स्टॉक्स के लिए कवरेज शुरू किया है। इनमें लेमन ट्री, शैलेट होटल्स और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) प्रमुख हैं। ब्रोकरेज को अनुकूल मार्केट कंडीशंस और प्रीमियम पेशकशों की बढ़ती मांग के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की क्षमता दिखाई देती है। मैक्वेरी ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹210 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 13 फरवरी को BSE पर बंद भाव से 56 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग "आउटपरफॉर्म" रखी है।

ब्रोकरेज का मानना है कि प्रीमियम और मिड-सेगमेंट की पेशकशों के लिए जानी जाने वाली होटल चेन्स भारत में ट्रैवल और टूरिज्म की बढ़ती डिमांड से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। मैक्वेरी, लेमन ट्री होटल्स को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में टॉप पिक के तौर पर देखती है। इसका मानना है कि मजबूत ब्रांड और बढ़ती मौजूदगी कंपनी की ग्रोथ के लिए प्रमुख फैक्टर हैं। 13 फरवरी को लेमन ट्री होटल्स का शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 134.20 रुपये पर सेटल हुआ।

Chalet Hotels के लिए क्या उम्मीद

शैलेट होटल्स के लिए मैक्वेरी ने "आउटपरफॉर्म" रेटिंग और ₹1,100 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह प्राइस शेयर के 13 फरवरी को BSE पर बंद भाव से 60% ज्यादा है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि शैलेट होटल्स भारतीय हॉस्पिटैलिटी मार्केट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जिसका मुख्य रूप से टियर-1 मेट्रो शहरों में प्रीमियम होटल और रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें