Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज 22 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 107 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 108.50 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के चलते आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।
