Get App

Lemon Tree Hotels के शेयर 52-वीक हाई पर, कंपनी ने दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

Lemon Tree Hotels ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के चलते आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 7:56 PM
Lemon Tree Hotels के शेयर 52-वीक हाई पर, कंपनी ने दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर
Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज 22 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज 22 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 107 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 108.50 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के चलते आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।

एग्रीमेंट से जुड़ी डिटेल

21 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने दो नई प्रॉपर्टीज लेमन ट्री होटल भुवनेश्वर और लेमन ट्री माउंटेन रिज़ॉर्ट कसौली पर हस्ताक्षर किए हैं। लेमन ट्री होटल भुवनेश्वर को उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स के मैनेजमेंट के तहत Q4FY25 तक चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेमन ट्री माउंटेन रिज़ॉर्ट कसौली के Q3FY26 तक शुरू होने का अनुमान है।

कंपनी के प्रेसिडेंट का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें