Lemon Tree Hotels Shares: लेमन ट्री होटल्स ने 15 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया था कि इसकी सब्सिडरी को फ्लेर होटल्स (Fleur Hotels) को DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) से एक फाइव स्टार होटल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर पांच कारोबारी दिनों में चार कारोबारी दिन ऊपर चढ़े हैं। इसमें से पिछले तीन कारोबारी दिनों में तो यह लगातार ऊपर चढ़ते हुए 17% से अधिक मजबूत हुआ और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 5.39% उछलकर ₹175.00 तक गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और आज 1.63% की बढ़त के साथ ₹168.75 पर बंद हुआ है।
