Get App

Lemon Tree Hotels के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, तीन दिनों में 17% की तूफानी तेजी

Lemon Tree Hotels Shares: लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई और उछलकर यह नई हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में तेजी इसकी एक सब्सिडरी को मिले एक लेटर ऑफ अवार्ड के चलते आई। जानिए इसमें क्या है जिस पर सवार होकर लेमन ट्री होटल्स के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 4:12 PM
Lemon Tree Hotels के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, तीन दिनों में 17% की तूफानी तेजी
Lemon Tree Hotels Shares: लेमन ट्री होटल्स ने 15 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया था कि इसकी सब्सिडरी को फ्लेर होटल्स (Fleur Hotels) को DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) से एक फाइव स्टार होटल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।

Lemon Tree Hotels Shares: लेमन ट्री होटल्स ने 15 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया था कि इसकी सब्सिडरी को फ्लेर होटल्स (Fleur Hotels) को DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) से एक फाइव स्टार होटल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर पांच कारोबारी दिनों में चार कारोबारी दिन ऊपर चढ़े हैं। इसमें से पिछले तीन कारोबारी दिनों में तो यह लगातार ऊपर चढ़ते हुए 17% से अधिक मजबूत हुआ और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 5.39% उछलकर ₹175.00 तक गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और आज 1.63% की बढ़त के साथ ₹168.75 पर बंद हुआ है।

Lemon Tree Hotels की सब्सिडरी बनाएगी इतना बड़ा होटल

लेमन ट्री ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानदारी दी थी कि इसकी सब्सिडिरी Fleur Hotels को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से एक 5-स्टार होटल बनाने और चलाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। Aurika, Nehru Place नाम से यह होटल नई दिल्ली के नेहरू प्लेस में 2.2256 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसके जरिए कंपनी की दिल्ली एनसीआर के अपस्केल ब्रांड सेगमेंट में एंट्री होगी। कंपनी के खुलासे के मुताबिक इस होटल में 500 से अधिक कमरे होंगे। हालांकि डेवलपमेंट कॉस्ट का खुलासा नहीं हुआ है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें