Get App

Lemon Tree Hotels गुजरात के भुज में खोलेगी नया होटल, FY26 में शुरू होगा कामकाज

Lemon Tree Hotels ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि होटल में कामकाज वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे गुजरात में लेमन ट्री की मौजूदगी और बढ़ेगी। गुजरात के भुज में स्थित लेमन ट्री होटल में 74 सुसज्जित कमरे, एक रेस्टोरेंट, मीटिंग रूम, एक बैंक्वेट, एक स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर और अन्य पब्लिक एरिया होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 4:01 PM
Lemon Tree Hotels गुजरात के भुज में खोलेगी नया होटल, FY26 में शुरू होगा कामकाज
हॉस्पिटैलिटी चेन Lemon Tree Hotels ने गुजरात के भुज में नया होटल खोलने की योजना बनाई है।

Lemon Tree Hotels share: हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने गुजरात के भुज में नया होटल खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने 13 दिसंबर को इस नई प्रॉपर्टी पर साइन करने का ऐलान किया। इस आगामी लेमन ट्री होटल का मैनेजमेंट कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह स्टॉक BSE पर 147.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11713 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 158.05 रुपये और 52-वीक लो 112.05 रुपये है।

क्या है Lemon Tree Hotels का प्लान?

लेमन ट्री होटल्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि होटल में कामकाज वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे गुजरात में लेमन ट्री की मौजूदगी और बढ़ेगी। गुजरात के भुज में स्थित लेमन ट्री होटल में 74 सुसज्जित कमरे, एक रेस्टोरेंट, मीटिंग रूम, एक बैंक्वेट, एक स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर और अन्य पब्लिक एरिया होंगे। भुज एयरपोर्ट लगभग 9 किलोमीटर दूर है जबकि भुज रेलवे स्टेशन प्रॉपर्टी से लगभग 4 किलोमीटर दूर है।

गुजरात का ऐतिहासिक शहर भुज अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला के लिए जाना जाता है। यह कच्छ जिले की प्रशासनिक राजधानी है, जिसमें आइना महल और पास के भुजोडी गांव जैसे स्थल शामिल हैं, जो हाथ से बुने हुए वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें