Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24464-24513 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24579-24633/24689 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24364-24257 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24171-24123/24074 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि 3 दिनों से उतार-चढ़ाव के बावजूद इंडेक्स 20 DEMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी में रोलओवर 3 सीरीज के औसत से काफी कम दिखाई दिया। अमेरिकी बाजारों से भी संकेत अच्छे नहीं हैं। ये ऊपरी स्तरों से फिसल गये हैं।
