IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC Bancassurance जारी रह सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी LIC IDBI बैंक के जरिए इंश्योरेंस बेचती रहेगी। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ CNBC-TV18 के संवाददाता यश जैन ने बताया कि IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC की चांदी रहेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी LIC का Bancassurance जारी रहेगा।