Get App

IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी  LIC की रहेगी चांदी,  LIC का Bancassurance रहेगा जारी : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक में 15 फीसदी के नीचे हिस्सा पहुंचने के बाद भी बैंक में LIC इंश्योरेंस बेचता रहेगा। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है। IDBI बैंक में सरकार 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बेच सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 2:22 PM
IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी  LIC की रहेगी चांदी,  LIC का Bancassurance रहेगा जारी : सूत्र
LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है

IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC Bancassurance जारी रह सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी LIC IDBI बैंक के जरिए इंश्योरेंस बेचती रहेगी। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ CNBC-TV18 के संवाददाता यश जैन ने बताया कि IDBI बैंक विनिवेश के बाद भी LIC की चांदी रहेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IDBI बैंक में विनिवेश के बाद भी LIC का Bancassurance जारी रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक में 15 फीसदी के नीचे हिस्सा पहुंचने के बाद भी बैंक में LIC इंश्योरेंस बेचता रहेगा। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है। IDBI बैंक में सरकार 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बेच सकती है। पहले चरण में LIC बैंक में 49.24 फीसदी में से 30 फीसदी हिस्सा बेच सकती है। अगले 2 साल में LIC को करीब 4.5 फीसदी हिस्सा और बेचना होगा।

Bancassurance करार क्यों है अहम?

Bancassurance करार क्यों अहम है इस पर नजर डालें तो पहली तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.59 फीसदी से बढ़कर 4.23 फीसदी पर रहा है। पहली तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 435 करोड़ रुपए से बढ़कर 862 करोड़ रुपए पर रहा है। LIC के प्रीमियम में IDBI बैंक का सबसे बड़ा हिस्सा है। LIC के लिए IDBI बैंक बड़ा प्रीमियम लाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें