Get App

LIC इस महीने के तीसरे हफ्ते तक सेबी में दाखिल कर सकती है अपने IPO की अर्जी- रिपोर्ट

एलआईसी का आईपीओ करीब 1 लाख करोड़ रुपये होगा। ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ इश्यू होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 1:09 PM
LIC इस महीने के तीसरे हफ्ते तक सेबी में दाखिल कर सकती है अपने IPO की अर्जी- रिपोर्ट
वित्त मंत्रालय के अधिकारी पिछले कई महीने से यह कहते रहें है कि आईपीओ की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2022 के पहले संपन्न हो जाएगी।

Times of India में छपी खबर के मुताबिक एलआईसी अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी में जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते तक ड्राफ्ट पेपर ( अर्जी) दाखिल कर सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईसी के अधिकारियों ने ग्लोबल निवेशकों के साथ हुए बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं। वित्त मंत्रालय के अधिकारी पिछले कई महीने से यह कहते रहें है कि आईपीओ की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2022 के पहले संपन्न हो जाएगी।

मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें