LIC Housing Finance Dividend: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 9 रुपये के शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये यानी कि 450 फीसदी का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांटा जाएगा। हालांकि अभी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलते ही इसे 30 दिनों के भीतर उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 मई 2024 को हुई थी जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।