Get App

LIC Housing Finance बांटेगी 450% डिविडेंड, लेकिन मार्च तिमाही में घटा है मुनाफा

LIC Housing Finance Dividend: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 9 रुपये के शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलते ही इसे 30 दिनों के भीतर उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में कम हुआ है। चेक करें एलआईसी फाइनेंस के लिए मार्च तिमाही कैसी रही?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 8:50 AM
LIC Housing Finance बांटेगी 450% डिविडेंड, लेकिन मार्च तिमाही में घटा है मुनाफा
LIC Housing Finance Q4 Result: एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में 7.6 फीसदी गिरकर 1090.8 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसी दौरान ब्याज से इसकी शुद्ध इनकम सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़ गई।

LIC Housing Finance Dividend: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 9 रुपये के शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये यानी कि 450 फीसदी का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांटा जाएगा। हालांकि अभी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलते ही इसे 30 दिनों के भीतर उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 मई 2024 को हुई थी जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

LIC Housing Finance के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए मार्च कैसी रही, इस पर बात करें तो यह कुछ खास नहीं रही। एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में 7.6 फीसदी गिरकर 1090.8 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1180 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि इसी दौरान ब्याज से इसकी शुद्ध इनकम सालाना आधार पर 1990.3 करोड़ रुपये से 12.4 फीसदी बढ़कर 2,237.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

शेयरों की कैसी रही है चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें