Get App

LIC MD ने कहा- फिलहाल अडानी ग्रुप में नहीं घटाया निवेश, हमें निवेश पर मिला पॉजिटिव रिटर्न

LIC के एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि अडानी ग्रुप में इनवेस्टमेंट में सारा निवेश नियमों के मुताबिक हुआ है। हमने आईआरडीए रेगुलेशन और इंश्योरेंस एक्ट के मुताबिक निवेश किया है। एलआईसी द्वारा किसी भी ग्रुप में नियमों के अनुसार ही निवेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप हमारा एक्सपोजर 1 प्रतिशत से भी कम यानी कि 0.97 प्रतिशत ही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:20 PM
LIC MD ने कहा- फिलहाल अडानी ग्रुप में नहीं घटाया निवेश, हमें निवेश पर मिला पॉजिटिव रिटर्न
LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बजट में टैक्सेशन संबंधी ऐलान से कंपनी के कारोबार पर खास असर नहीं होगा

भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India (LIC) के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती (Siddharta Mohanty, Managing Director) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) में इनवेस्टमेंट यानी कि कंपनी का अडानी ग्रुप के शेयरों में एक्सपोजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल अडानी ग्रुप में निवेश घटाया नहीं है। कंपनी ने अडानी ग्रुप में तय नियमों के हिसाब से निवेश किया है। हमने IRDAI के नियमों के तहत ग्रुप में निवेश किया है। अडानी ग्रुप में कंपनी का 1% से भी कम निवेश है। इस ग्रुप के शेयर्स में निवेश करने से कंपनी को फायदा हुआ है। अडानी ग्रुप में निवेश पर एलआईसी को पॉजिटिव रिटर्न मिला है। आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए एलआईसी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने ये बाते कहीं। मोहंती एलआईसी के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद चैनल से बात कर रहे थे।

नियम और इंश्योरेंस एक्ट के मुताबिक एलआईसी ने किया निवेश

उन्होंने एलआईसी द्वारा अडानी ग्रुप में इनवेस्टमेंट किये जाने के बारे में कहा कि एलआईसी का सारा निवेश नियमों के मुताबिक हुआ है। कंपनी ने आईआरडीए रेगुलेशन और इंश्योरेंस एक्ट के अनुसार निवेश किया है। इंटरनल एसओपी के मुताबिक ही निवेश किये जाते हैं। हमने नियमों के मुताबिक सभी ग्रुप में निवेश किया है। एलआईसी द्वारा किसी भी ग्रुप में निवेश नियमों के मुताबिक ही होता है।

उन्होंने कहा कि इस ग्रुप की बात करें तो इसमें हमारा निवेश बहुत ही कम है। इसमें हमारा एक्सपोजर 1 प्रतिशत से भी कम यानी कि 0.97 प्रतिशत ही है। आज की तारीख में सभी को बताना चाहता हूं कि हमने इसमें अपना निवेश कम नहीं किया है। साथ ही सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इस निवेश पर भी हमारी ग्रोथ पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें