Get App

Adani-LIC: अडानी ग्रुप में फिलहाल और निवेश करने की नहीं सोच रहा एलआईसी, बीमा कंपनी के चेयरमैन का बड़ा बयान

Adani-LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फिलहाल अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में और अधिक निवेश करने की नहीं सोच रहा है। जबकि हालिया गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर अब एक तरह से सस्ते भाव पर उपलब्ध हैं। LIC ने हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) में ऊपरी प्राइस बैंड पर निवेश किया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:33 PM
Adani-LIC: अडानी ग्रुप में फिलहाल और निवेश करने की नहीं सोच रहा एलआईसी, बीमा कंपनी के चेयरमैन का बड़ा बयान
एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है

Adani-LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फिलहाल अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में और अधिक निवेश करने की नहीं सोच रहा है। जबकि हालिया गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर अब एक तरह से सस्ते भाव पर उपलब्ध हैं। LIC शेयर बाजार में निवेश करने वाली सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) है। हाल ही में इसने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) में ऊपरी प्राइस बैंड पर निवेश किया था। यह शेयर अब उस कीमत से करीब 40 फीसदी सस्ते में मिल रहा है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 से बात करते हुए LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा, "हम कुछ भी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने यह भी साफ किया कि शेयरों की बहुत कम समय में तेजी से गिरी है। ऐसे में यह फैसला लेना सही नहीं था कि अडानी ग्रुप में जो उसका निवेश है, उसे बेचकर निकलने की जरूरत थी या इससे जुड़ा कोई और कदम लेना था। कुमार ने कहा, "मुझे फैसला करना है या नहीं, इस बारे में फैसला करने के लिए भी यह बहुत कम समय था।"

संसद में सरकार की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी ने पिछले कई सालों में अडानी ग्रुप की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अभी तक, इसके निवेश पर पॉजिटिव रिटर्न मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें