Get App

LIC ने रेटिंग एजेंसी ICRA और सीमेंस में घटाई हिस्सेदारी, जानिए अब कितना रह गया स्टेक

एलआईसी ने 14 अक्टूबर, 2020 से 18 जुलाई, 2022 के दौरान सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। उसने औसत 2,701.19 रुपये के प्राइस पर सीमेंस के शेयर बेचे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 9:35 AM
LIC ने रेटिंग एजेंसी ICRA और सीमेंस में घटाई हिस्सेदारी, जानिए अब कितना रह गया स्टेक
बुधवार को एलआईसी के शेयर में शुरुआती कारोबार में थोड़ी मजबूती दिखी। सुबह 9:16 बजे यह शेयर 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 693.10 रुपये पर था।

LIC Share Price: LIC ने रेटिंग एजेंसी ICRA और सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। उसने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। सीमेंस में एलआईसी की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर आ गई है। सीमेंस जर्मनी की कंपनी है। यह हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाती है।

एलआईसी के पास पहले सीमेंट से 25,623,599 शेयर थे, जो अब घटकर 18,412,652 रह गए हैं। एलआईसी ने 14 अक्टूबर, 2020 से 18 जुलाई, 2022 के दौरान सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। उसने औसत 2,701.19 रुपये के प्राइस पर सीमेंस के शेयर बेचे हैं। इससे उसे 1947.81 करोड़ रुपये मिले हैं।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ICRA (इक्रा) में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। उसने 6 सितंबर, 2021 से 18 जुलाई, 2022 के दौरान इक्रा के शेयर बेचे। इससे इक्रा के उसके शेयरों की संख्या 5,60,863 से घटकर 3,31,434 रह गई है। उसने प्रति शेयर 1,514.85 रुपये के भाव पर इक्रा के शेयर बेचे, जिससे उसे 35.37 करोड़ रुपये मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें