Get App

Stocks to Watch: आज 9 अक्टूबर को TCS, Coal India, Senco Gold समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

शेयर बाजार में 8 अक्टूबर को गिरावट रही थी। बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने बिजनेस अपडेट, कुछ ने तिमाही नतीजे जारी किए, वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। 9 अक्टूबर को कुछ कंपनियों के तिमाही और छमाही नतीजे जारी होने वाले हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:35 AM
Stocks to Watch: आज 9 अक्टूबर को TCS, Coal India, Senco Gold समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
9 अक्टूबर को TCS, टाटा एलेक्सी समेत कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

शेयर बाजार में 8 अक्टूबर को पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया। अब देखना यह है कि 9 अक्टूबर को बाजार फिर से हरे निशान में लौटेगा या फिर गिरावट बढ़ेगी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 62.15 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 25,046.15 पर बंद हुआ।

बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज गुरुवार को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा एलेक्सी समेत कुछ कंपनियों के तिमाही और छमाही नतीजे भी जारी होने वाले हैं। लिहाजा इनके शेयरों पर भी नजर रहेगी...

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे जारी

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा एलेक्सी, जीएम ब्रुअरीज, इमको एलेकॉन (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, आशियाना इस्पात, अवसरा फाइनेंस, इवोक रेमेडीज और ट्राइटन कॉर्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें