Get App

LIC Share Price: SEBI ने दी बड़ी राहत, फटाक से 7% उछल गए एलआईसी के शेयर

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसके चलते एलआईसी के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 4:13 PM
LIC Share Price: SEBI ने दी बड़ी राहत, फटाक से 7% उछल गए एलआईसी के शेयर
SEBI ने LIC को पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसके चलते एलआईसी के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और इसके चलते शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा तो उठाया लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज BSE पर यह 6.31 फीसदी की बढ़त के साथ 989.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.31 फीसदी उछलकर 999.15 रुपये (LIC Share Price) तक पहुंच गया था।

पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ा क्या शर्त करनी है पूरी?

सेबी ने एलआईसी को पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसका मतलब हुआ अब एलआईसी को पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 10 फीसदी तक ले जाने के लिए 16 मई 2027 तक का समय मिल गया है। अभी एलआईसी में पब्लिक की शेयरहोल्डिंग 3.5 फीसदी है और बाकी 96.50 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर की है जो भारत सरकार है। पहले एलआईसी को 10 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग के लिए मई 2024 तक का समय मिला था लेकिन अब यह 2027 तक खिसक गया है। इससे एलआईसी को निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अधिक समय मिल गया है।

मई 2022 में लिस्ट हुए थे LIC के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें