देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसके चलते एलआईसी के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और इसके चलते शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा तो उठाया लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज BSE पर यह 6.31 फीसदी की बढ़त के साथ 989.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.31 फीसदी उछलकर 999.15 रुपये (LIC Share Price) तक पहुंच गया था।