Get App

LIC शेयरों की निराशाजनक लिस्टिंग पर सरकार ने क्या कहा?

LIC के शेयरों की लिस्टिंग ने उन लाखों इनवेस्टर्स का दिल तोड़ दिया है, जिन्होंने पहली बार शेयर में निवेश किया। उन्हें एलआईसी के ब्रांड पर भरोसा था। इसमें ज्यादातर पॉलिसीहोल्डर्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2022 पर 5:43 PM
LIC शेयरों की निराशाजनक लिस्टिंग पर सरकार ने क्या कहा?
मंगलवार सुबह एलआईसी का शेयर एनएसई इश्यू प्राइस के मुकाबले 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह 867 रुपये पर लिस्ट हुआ।

LIC के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग से इनवेस्टर्स निराश हैं। हालांकि, इसकी उम्मीद पहले से का जा रही थी। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर प्रीमियम खत्म हो गया था। पिछले हफ्ते से इसमें डिस्काउंट पर कारोबार हो रहा था। इससे अंदाजा लग गया था कि इस शेयर की लिस्टिंग कमजोर रहेगी।

फिर भी, इस लिस्टिंग ने उन लाखों इनवेस्टर्स का दिल तोड़ दिया है, जिन्होंने पहली बार शेयर में निवेश किया। उन्हें एलआईसी के ब्रांड पर भरोसा था। इसमें ज्यादातर पॉलिसीहोल्डर्स हैं।

यह भी पढ़ें : LIC के शेयर के क्लोजिंग प्राइस पर इनवेस्टर्स को हुआ कितना लॉस?

उधर, सरकार ने एलआईसी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग की वजह स्टॉक मार्केट के खराब हालात को बताया है। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि मार्केट की अनिश्चितता इस शेयर की कमजोर लिस्टिंग की वजह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें