एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफ) का सेयर बीते एक साल में करीब 22 फीसदी फिसला है। इस दौरान निफ्टी 50 ने 4 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एलआईसी के शेयरों में FY25 की उसकी ट्रेलिंग बुक वैल्यू से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। इसके मुकाबले कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में एक साल की फॉरवर्ड बुक वैल्यू के दोगुना से ज्यादा पर ट्रेडिंग हो रही है। सवाल है कि क्या अभी एलआईसीएचएफ के शेयरों में निवेश पर आगे अच्छी कमाई हो सकती है?