Get App

LICHF Stocks: बीते एक साल में 22 फीसदी फिसला स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

LICHF Stocks: LICHF इंडिया की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है। यह ज्यादातर सैलरीड लोगों को होम लोन देती है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,00,000 करोड़ रुपये है। इसकी कुल लोनबुक में रिटेल सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 95 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 3:28 PM
LICHF Stocks: बीते एक साल में 22 फीसदी फिसला स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?
LICHF के शेयर की कीमत 9 जुलाई को 604 रुपये थी।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफ) का सेयर बीते एक साल में करीब 22 फीसदी फिसला है। इस दौरान निफ्टी 50 ने 4 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एलआईसी के शेयरों में FY25 की उसकी ट्रेलिंग बुक वैल्यू से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। इसके मुकाबले कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में एक साल की फॉरवर्ड बुक वैल्यू के दोगुना से ज्यादा पर ट्रेडिंग हो रही है। सवाल है कि क्या अभी एलआईसीएचएफ के शेयरों में निवेश पर आगे अच्छी कमाई हो सकती है?

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

LICHF इंडिया की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है। यह ज्यादातर सैलरीड लोगों को होम लोन देती है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,00,000 करोड़ रुपये है। इसकी कुल लोनबुक में रिटेल सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 95 फीसदी है। पिछले चार सालों में कंपनी के लोन डिस्बर्समेंट की CAGR 4 फीसदी रही है, लोन बुक की सीएजीआर 7 फीसदी रही है। हालांकि, FY25 में डिस्बर्समेंट की ग्रोथ 9 फीसदी रही।

लोन डिस्बर्समेंट ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें