Stock Market Highlight: सेंसेक्स -निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स -निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिला। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रहा। मेटल, फार्मा, तेल-गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। IT, रियल्टी, PSE शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी बैंक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 75,364.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 345.65 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ22,904.45 के स्तर पर बंद हुआ।
Tata Steel, Hindalco Industries, ONGC, Tata Motors, Cipla निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bajaj Finance, Tata Consumer, HDFC Bank, Axis Bank and Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मेटल इंडेक्स 5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूकर बंद हुआ। वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया, आईटी इंडेक्स 2 से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए।