Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 31, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 256 अंक टूटा, निफ्टी 19,250 के आसपास हुआ बंद, FMCG, पीएसयू बैंक शेयर फिसले

Closing Bell:Adani Enterprises, BPCL, Adani Ports, Eicher Motors और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Cipla, HDFC Life, Titan Company और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19253.80 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:अगस्त सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। Adani Enterprises, BPCL, Adani Ports, Eicher Motors और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Cipla,

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
AUGUST 31, 2023 / 3:36 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 256 अंक टूटा, निफ्टी 19,250 के आसपास हुआ बंद

अगस्त सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, BPCL, Adani Ports, Eicher Motors और Britannia Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Cipla, HDFC Life, Titan Company और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑयल एंड गैस, पावर, एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स 0.4-1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी, मेटल, कैपिटल गुड्स , आईटी , इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19253.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 31, 2023 / 3:28 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:IT सेक्टर पर Jefferies की राय

    जेफरीज ने आईटी सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि US में CY24 में रियल जीडीपी ग्रोथ को रिवाइज कर दिया गया है। तेजी के केवल एक वजह से मौजूदा सतर्क नजरिया में कोई बदलाव नहीं है। मौजूदा अंडरवेट निवेशकों की पोजिशनिंग से छोटी अधवि में आउटपरफॉर्मेंस संभव है।

      AUGUST 31, 2023 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:सीमेंट शेयरों पर Jefferies की राय

      जेफरीज ने सीमेंट शेयरों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि FY24 में सीमेंट डिमांड में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है ऐसा लगातार दूसरा साल होगा। सभी सेगमेंट से ग्रोथ देखने को मिल सकती है। मजबूत कैपेक्स, हाउसिंग अपसाइकिल से भरोसा बढ़ रहा। इस सेक्टर में लार्जकैप शेयर सबसे पसंदीदा है।

        AUGUST 31, 2023 / 3:06 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:NCLAT ने IDBI Bank की अपील पर Zee Entertainment से जवाब मांगा

        NCLAT ने 31 अगस्त को IDBI Bank की अपील पर Zee Entertainment (ZEEL) से जवाब मांगा है। IDBI Bank ने NCLT के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ट्राइब्यूनल ने ZEEL के इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की इजाजत नहीं दी थी। अपीलीय ट्राइब्यूनल ने ZEEL को इस मामले में नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर IDBI Bank की अपील पर जवाब देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

        पूरी खबर यहां विस्तार से पढ़ें- NCLAT ने IDBI की अपील पर Zee से मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

          AUGUST 31, 2023 / 2:50 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:दिन के निचले स्तर पर बाजार

          बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।

            AUGUST 31, 2023 / 2:48 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: सितंबर के लिए घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ी

            सितंबर महीने के लिए घरेलू नेचुरल गैस कीमतें बढ़ गई है। सितंबर के लिए घरेलू नेचुरल गैस कीमत बढ़कर $8.60/mBtu हो गई है। इस बढ़ी कीमत का कंज्यूमर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नेचुरल गैस की कीमतें इंडस्ट्री के लिए बढ़ी है। हालांकि, इस बात की गुंजाइश काफी कम है कि गैस डिस्ट्रीब्युशन करने वाली कंपनियां सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए।

              AUGUST 31, 2023 / 2:31 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:ब्लॉक डील का असर Medplus Health का शेयर 8% टूटा

              Medplus Health के शेयरों में 8 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह स्टॉक इस समय 6.36 फीसदी लुढ़ककर 834.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखी गई है। इस ब्लॉक डील के तहत 1319 करोड़ रुपये में कंपनी की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। इस ब्लॉक डील के चलते ही कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक ब्लॉक डील के तहत करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है।

              पूरी खबर यहां पढ़ें- Medplus Health के शेयर 8% तक लुढ़के, इस बड़ी ब्लॉक डील का है असर

                AUGUST 31, 2023 / 2:17 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:MARUTI SUZUKI ने जेपी मॉर्गन की राय


                जेपी मॉर्गन ने मारुति सुजुकी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बढ़ती छूट/इन्वेंटरी की पृष्ठभूमि में मार्जिन में सुधार दिख सकता है। निकट अवधि में स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन की संभावना दिख रही है। मजबूत SUV Mix से तीसरी तिमाही के नतीजों में मार्जिन चकित कर सकता है।

                  AUGUST 31, 2023 / 2:01 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Suzlon Energy के शेयर में तेजी

                  Suzlon Energy को 27.05 रुपये के नए 52-वीक हाई को छू लिया। कंपनी के शेयरों में इंट्राडे में 4.3 फीसदी की तेजी देखी गई। आज की तेजी के साथ सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले चार दिनों में 20% से अधिक चढ़ गए हैं।

                  जानिए Suzlon Energy में खरीदें या नहीं.. पूरी खबर यहां पढ़ें- Suzlon Energy के शेयर 52-वीक हाई से 8% लुढ़के, खरीदें, बने रहें या करें मुनाफावसूली?

                    AUGUST 31, 2023 / 1:55 PM IST

                    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19350 और 19400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19300, 19250 और 19200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44100, 44300 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44100, 44000 और 43900 के स्तर पर नजर आये।

                      AUGUST 31, 2023 / 1:41 PM IST
                      Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE को ISOTRETINOIN दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली
                      कंपनी को ISOTRETINOIN दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। फिलहाल ZYDUS LIFE का शेयर एनएसई पर 1.95 रुपये यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 626.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                        AUGUST 31, 2023 / 1:14 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:Aster DM पर HSBC की राय

                        एचएसबीसी ने Aster DM पर होल्ड रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 337 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी ने 337 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड की दी है। आय ग्रोथ में मजबूती बरकरार, मैच्योर अस्पतालों में सालाना आधार पर मार्जिन में सुधार देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग होना पॉजिटिव है।

                          AUGUST 31, 2023 / 1:05 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:TCS ने DUTCH LIFE INSURER ATHORA NETHERLANDS के साथ करार किया

                          DUTCH LIFE INSURER ATHORA NETHERLANDS के साथ करार किया है। फिलहाल TCS का शेयर एनएसई पर 13.40 रुपये यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 3377.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                            AUGUST 31, 2023 / 12:51 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:DreamFolks Services ने Visa सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ करार किया, शेयर 2% भागा

                            कंपनी ने Visa सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ करार किया है। प्रीमियम लाउंज, डोरस्टेप वीजा सर्विस के लिए करार किया है। फिलहाल DreamFolks Services का शेयर एनएसई पर 9.80 रुपये यानी 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 510.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                              AUGUST 31, 2023 / 12:30 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:BHEL को NTPC से बड़ा ऑर्ड़र मिला, शेयर 1% से ज्यादा भागा

                              BHEL को NTPC से बड़ा ऑर्ड़र मिला है। कंपनी NTPC के लिए 2 थर्मल पावर यूनिट लगाएगी । छत्तीसगढ़ के लारा में 800 MW के 2 यूनिट लगाएगी । 52 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। फिलहाल BHEL का शेयर एनएसई पर 1.70 रुपये यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 120.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                AUGUST 31, 2023 / 12:17 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Ajanta Pharma को Topiramate दवा के लिए अमेरिका US FDA से फाइनल मंजूरी मिली

                                Topiramate दवा के लिए अमेरिका US FDA से फाइनल मंजूरी मिल गई है। ये दवा कैप्सूल के फॉर्म में होगी। फिलहाल Ajanta Pharma का शेयर एनएसई पर 3.75 रुपये यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1723.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                  AUGUST 31, 2023 / 12:08 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:DCX systems ने ELTA के साथ ज्वाइंट वेंचर किया , शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                  DCX सिस्टम ने ELTA के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है। ELTA इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री की सब्सिडियरी है। डिफेंस, एयरोस्पेस, कमर्शियल मार्केट में ELTA का कारोबार करता है। रडार, रेलवे के ऑप्टिक टेक्नोलॉजी के लिए करार किया है। फिलहाल DCX systems का शेयर एनएसई पर 5.05 रुपये यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 333.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    AUGUST 31, 2023 / 11:55 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:अदाणी ग्रुप के शेयरों में दबाव

                                    अदाणी ग्रुप को लेकर बुधवार को एक रिपोर्ट आई थी, जिसका झटका आज इसके शेयरों पर दिख रहा है। इसके शेयर 2 फीसदी तक टूट गए। एक दिन पहले बुधवार को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अदाणी ग्रुप पर आरोप लगाए कि अदाणी ग्रुप फैमिली पार्टनर्स ने अपने ही ग्रुप के शेयरों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये निवेश किए।

                                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Adani Group News: Hindenburg के बाद OCCRP की रिपोर्ट ने दिया झटका, अब ये हैं आरोप

                                      AUGUST 31, 2023 / 11:38 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर जेपी मॉर्गन की राय

                                      जेपी मॉर्गन ने एचसीएल टेक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 900 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि CVK का मानना ​​है कि सबसे खराब स्थिति पीछे छूट गई है क्योंकि पाइपलाइन सौदों और सौदे रेवन्यू में परिवर्तित हो रहे हैं। पूर्व के स्ट्रेस प्वाइंट्स, ER&D & TMT नीचे आ गए हैं। कंपनी की मेगा डील में लोगों का अधिग्रहण शामिल है लेकिन संपत्ति का अधिग्रहण नहीं। लिहाजा मार्जिन में कमी आएगी। हालांकि GenAI ग्रोथ का एक और अवसर प्रदान कर रहा है।

                                        AUGUST 31, 2023 / 11:23 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Natco Pharma ने अमेरिका की डेलावेयर स्थित ISCA में 20 लाख डॉलर का निवेश किया

                                        कंपनी ने अमेरिका की डेलावेयर स्थित ISCA में 20 लाख डॉलर का निवेश किया है। पेस्ट के बायोकंट्रोल के लिए कंपनी ने ये रणनीतिक निवेश किया है। ISCA कृषि क्षेत्र के लिए पेस्ट कंट्रोल का कारोबार करती है। फिलहाल Natco Pharma का शेयर एनएसई पर 2.85 रुपये यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 909 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          AUGUST 31, 2023 / 11:10 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:RVNL महाराष्ट्र रेल कॉरपोरेशन की एक प्रोजेक्ट लिए 256.2 करोड़ रुपए के साथ सबसे कम बोली लगाने वाले है

                                          महाराष्ट्र रेल कॉरपोरेशन की एक प्रोजेक्ट लिए 256.2 करोड़ रुपए के साथ सबसे कम बोली लगाने वाले कंपनी है। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 2.10 रुपये यानी 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 130.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            AUGUST 31, 2023 / 11:00 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: BHEL पर एंटीक की राय

                                            एंटीक ने BHEL पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 110 रुपये से बढ़ाकर 158 रुपये तय किया है। कंपनी को NTPC से काफी बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2x800 MW सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर का ऑर्डर मिला है। सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट 15,600 करोड़ रुपये में तैयार होगा। BHEL ने ऑर्डर की कीमत नहीं बताई लेकिन ये ऑर्डर 11000-12000 करोड़ रुपये के बीच संभव हैं। हाल की तेजी के बावजूद शेयर सस्ता नजर आ रहा है। इसकी आगे भी रीरेटिंग संभव है।

                                              AUGUST 31, 2023 / 10:47 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Sungarner Energies के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

                                              Sungarner Energies के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में तगड़ी एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर लुढ़ककर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनका आरक्षित हिस्सा 192.93 गुना भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज एनएसई एसएमई पर इसकी शुरुआत 250 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 201 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर फटाक से लोअर सर्किट पर आ गए।

                                              पूरी खबर यहां पढ़ें- Sungarner Energies IPO Listing: पहले ही दिन तीन गुना हुआ निवेश, लेकिन फिर लगा लोअर सर्किट

                                                AUGUST 31, 2023 / 10:34 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Aeroflex की बाजार में हुई शानदार एंट्री

                                                Aeroflex के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 197.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 83 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला।

                                                पूरी खबर यहां पढ़ें- Aeroflex IPO Listing: होज कंपनी की धांसू लिस्टिंग, 83% प्रीमियम पर हुई शुरुआत

                                                  AUGUST 31, 2023 / 10:24 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:पावर शेयरों पर HSBC की राय

                                                  एचएसबीसी ने पावर शेयरों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई महीने में डिमांड 6% तक बढ़ी है। कम बारिश की वजह से अगस्त में पावर डिमांड 16% तक बढ़ी है। कोयला स्टॉक में गिरावट, PFL में बढ़ोतरी हुई है। पावर में कमी अभी भी वाजिब स्तर पर है। रिन्युएबल क्षमता विस्तार दर में स्थिरता है। 5MFY24 में कारोबारी साल 2023 के मुकाबले रिन्युएबल ऑक्शन में बढ़ोतरी हुई है। मॉड्यूल सप्लाई चेन प्राइस निचले स्तर पहुंच चुका है।

                                                    AUGUST 31, 2023 / 10:05 AM IST

                                                    फोकस में DishTV, Zee Learn

                                                    सुभाष चंद्रा ने JC Flower ARC से समझौता किया है। सूत्रों के मुताबिक 6,500 Cr के लोन पर सेटलमेंट किया है। 1500 पर हुआ सेटलमेंट, ARC 75% का हेयरकट लेगी। सूत्रों के मुताबिक एस्सेल ग्रुप 7 महीने में 1500 करोड़ रुपये चुकाएगा। 1500 करोड़ में से 15% रकम 1 महीने में चुकानी होगी। बची 85% रकम का 6 महीने में भुगतान करेगी। सुभाष चंद्रा को तीन प्रॉपर्टी का मालिकाना हक वापस मिल सकता है। भुगतान के अनुपात में कंपनियों के शेयर वापस मिल सकते हैं। पूरी पेमेंट होने तक डिश टीवी में 25% हिस्सेदारी वापस नहीं होगी।

                                                      AUGUST 31, 2023 / 9:53 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई

                                                      Nifty में स्ट्रॉन्ग बेयरिश मोमेंटम देखने को मिला, जिसमें हायर लेवल पर बिकवाली का बड़ा दबाव बन गया। इस गिरावट में 19,500 CE ऑप्शंस में ओपन इंटरेस्ट बढ़ना इस बात का संकेत है कि निफ्टी की एक्सपायरी 19,500 के नीचे के लेवल पर होगी। गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है। इसे 44,500-44,700 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

                                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई, Info Edge, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और HFCL पर लगाएं दांव

                                                        AUGUST 31, 2023 / 9:35 AM IST
                                                        Stock Market LIVE Updates:TATA POWER ने SSMI के साथ करार किया, शेयर में तेजी
                                                        कंपनी ने SSMI के साथ करार किया है। 28 MW कैप्टिव सोलर प्लांट लगाने के लिए करार किया है। फिलहाल TATA POWER का शेयर एनएसई पर 0.45 रुपये यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 247.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                          AUGUST 31, 2023 / 9:19 AM IST

                                                          Market Open: बढ़त पर खुला बाजार


                                                          31 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 97.46 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,184.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19,379.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                            AUGUST 31, 2023 / 9:15 AM IST

                                                            Crude Oil: क्रूड और सोने में तेजी

                                                            अमेरिका में टाइट सप्लाई और चीन में फैक्ट्री आंकड़े जारी होने से ठीक पहले बुधवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी दिखी। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.16% की बढ़त के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.13% की बढ़त के साथ 81.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर नजर आया। वहीं सोना 1945 डॉलर के साथ तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा।

                                                              AUGUST 31, 2023 / 9:12 AM IST

                                                              Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 122अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65209.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,387.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                AUGUST 31, 2023 / 8:56 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:SULA VINEYARDS में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                Verlinvest Asia PTE इस कंपनी में अपनी 12.56% हिस्सेदारी आज ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। इस ब्लॉक की साइज करीब 539.2 करोड़ रुपए हो सकती है और प्राइस रेंज करीब 473 - 508.7 रुपए प्रति शेयर के बीच संभव है। , शेयर बेचने के लिए 60-दिन का लॉक-अप पीरियड भी संभव है। डील के लिए KOTAK SECURITIES को ब्रोकर नियुक्त किया गया है।

                                                                  AUGUST 31, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                  शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की, हालांकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, इसे बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा और यह 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी को 19430 - 19450 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। निफ्टी 20-डे मूविंग एवरेज के करीब है। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो बिकवाली का संकेत है। ऐसे में प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर संकेत दे रहे हैं कि निफ्टी में गिरावट का अगला चरण शुरू हो गया है। कुल मिलाकर निफ्टी 19100 की तरफ फिसलता दिख सकता है। 19250 - 19220 पर इसके के लिए सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 19420 - 19450 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                  बैंक निफ्टी में आई पुलबैक रैली ने 44800 - 44900 के जोन में दम तोड़ दिया। बैंक निफ्टी में डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर अलग-अलग संकेत दे रहे हैं। इसलिए इसमें कंसेलीडेशन की संभावना है। बैंक निफ्टी आज 20- और 40-डे मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ है। ये भी कमजोरी का संकेत है। कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि ये 43600 - 43500 के जोन में निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करता दिखेगा।

                                                                    AUGUST 31, 2023 / 8:35 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:MSCI इंडेक्स में शामिल हो सकते है कई स्टॉक्स

                                                                    MSCI इंडेक्स में आज से कई स्टॉक्स शामिल होने वाले हैं। इन इनक्लुजन के बाद भारतीय कंपनियों में नेट फ्लो करीब 1 अरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। इससे कई बड़े स्टॉक्स पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है। Astral, Cummins India, Ashok Leyland, IDFC First Bank, HDFC AMC, PFC, REC और Supreme Industries जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

                                                                      AUGUST 31, 2023 / 8:29 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:BHEL को NTPC से मिला मेगा ऑर्डर

                                                                      BHEL को NTPC से 15500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी छत्तीसगढ़ में 800 मेगावॉट क्षमता के दो थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाएगी।

                                                                        AUGUST 31, 2023 / 8:26 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग को बड़ा बूस्टर

                                                                        देश में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग को PLI स्कीम से बड़ा बूस्टर मिला है। DIXON, NETWEB, ITI, HP, DELL समेत 32 कंपनियों ने आवेदन किया है। सीएनबीसी-आवाज से एक्सक्लूसिव बातचीत में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले भारत में उत्पादन तेजी से बढ़ेगा ।

                                                                          AUGUST 31, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                          बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली दिखी। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में खरीदारी की है। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, कल कैश मार्केट में FIIs ने 494.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, DIIs ने कल कैश मार्केट में 1,323.24 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                            AUGUST 31, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और आज ये लगभग पूरी तरह से सपाट बंद हुआ। गैप-अप शुरुआत के बाद, निफ्टी एक दायरे में घूमता रहा और अंतिम घंटों में आए बिकवाली के दबाव ने इंट्राडे की सारी बढ़ खत्म कर दी। नतीजतन निफ्टी दिन के निचले स्तर 19347.45 पर बंद हुआ। इस बीच सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुख जारी रहा। मेटल और रियल्टी में अच्छी तेजी रही। जबकि एनर्जी और बैंकिंग में नरमी रही। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में आज भी तेजी कायम रही।

                                                                            अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज या 20 डे ईएमए को फिर से हासिल करने में आज भी विफल रहा है। इससे संकेत मिलता है कि मंदड़िए अपनी पकड़ ढीली करने के मूड में नहीं हैं। आगे हमें सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद है। वहीं, मिड और स्मॉल कैप में तेजी रह सकती है। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं।

                                                                              AUGUST 31, 2023 / 8:17 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:30 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              30 अगस्त को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। हालांकि अगस्त वायदा की एक्सपायरी वाले दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 11.43 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 65087.25 पर और निफ्टी 4.80 अंक या 0.02 फीसदी चढ़कर 19347.50 पर बंद हुआ है। कल लगभग 2233 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1291 शेयर गिरे हैं। जबकि 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                AUGUST 31, 2023 / 8:17 AM IST

                                                                                Global Market Cues: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                                                अगस्त वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन तेजी रही ।

                                                                                  AUGUST 31, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।