Lloyds Metals and Energy Share price: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की भारी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज (ncred Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए और इसका भाव अपने एक साल के नए हाई 1,100 रुपये पर पहुंच गया। इनक्रीड इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर को ‘Add’ कॉल दी है और इसका प्राइस टारगेट रु 1,476 तय किया है। यह इसमें शुक्रवार के बंद भाव से 40% और तेजी आने की संभावना दिखाता है।