लोकसभा चुनावों के बाद गठबंधन की राजनीति में बिहार और आंध्र प्रदेश की अहम के साथ ही बाजार के जानकार आंध्र प्रदेश और बिहार की कंपनियों को मिलने वाले तमाम फायदों की बातकर रहे हैं। गौरतलब है कि 3 जून को आए एग्जिट पोल के बाद हेरिटेज फूड्स के शेयर पांच दिनों में 55 फीसदी तक भाग गए थे। इसी तरह आंध्र प्रदेश स्थित तमाम ऐसी कंपनियां हैं जिन पर निवेंशकों की नजर रहनी चाहिए। यहां हम आपके लिए इन कंपनियों की एक सूची दे रहें हैं।