Get App

निफ्टी के 24000 के सपोर्ट के पास आने पर खरीदारी के मौके खोजें, बैकिंग और आईटी शेयरों में दिखेंगे अच्छे मूव- राहुल शर्मा

फार्मा शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि अगर निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 22500 का स्तर निकल जाता है तो हमें इसमें एक निर्णायक मूव देखने को मिल सकता है। इसके बाद निफ्टी फार्मा महीने भर में 1000 अंक दौड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 7:05 PM
निफ्टी के 24000 के सपोर्ट के पास आने पर खरीदारी के मौके खोजें, बैकिंग और आईटी शेयरों में दिखेंगे अच्छे मूव- राहुल शर्मा
राहुल ने कहा माहौल में आप बैंक, आईटी और एनबीएफसी में खरीदारी के मौके तलाश सकते हैं। पूरे दिसंबर में बाजार काफी वोलेटाइल रहेगा

मार्केट टेक्निकल्स और डेरिवेटिव पर चर्चा करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि किसी नए ट्रिगर के अभाव में बाजार में काफी उठापटक है। बड़ी तेजी के बाद बाजार के कूलिंग ऑफ की उम्मीद भी थी। कम से कम दिसंबर महीने के नजरिए से बाजार का अपसाइड सीमित है। ऑप्शन चेन पर नजर डालें तो 24000 पर दिसंबर की दोनों बची एक्सपायरी के लिए पुट राइटर्स का बहुत बड़ा बिल्टअप है। इससे ऐसा लग रहा है कि 24200 के पास स्थित माइनर सपोर्ट के टूटने के बाद निफ्टी 24000 तक गिर सकता है। 24000 का स्तर छूने के बाद निफ्टी फिर से वापसी कर सकता है। ऐसा लगता है कि निफ्टी घूम फिर कर 24500 के आसपास मंथली एक्सपायरी दे सकता है।

पूरा BSFI स्पेस इस समय लग रहा काफी अच्छा

राहुल शर्मा ने आगे कहा कि इस उठापटक में निफ्टी जब-जब अपने सपोर्ट के पास आए जनवरी के हिसाब से 2-3 सेक्टरों में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें से बैंक सबसे बेहतर लग रहे हैं। अगर निफ्टी 24000 के आसपास आता है तो आप बैंक शेयरों में तेजी की पोजीशन बना सकते हैं। पूरा BSFI स्पेस इस समय काफी अच्छा लग रहा है। इनका रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा है।

निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 24000 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 24800 पर रजिस्टेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें