मार्केट टेक्निकल्स और डेरिवेटिव पर चर्चा करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि किसी नए ट्रिगर के अभाव में बाजार में काफी उठापटक है। बड़ी तेजी के बाद बाजार के कूलिंग ऑफ की उम्मीद भी थी। कम से कम दिसंबर महीने के नजरिए से बाजार का अपसाइड सीमित है। ऑप्शन चेन पर नजर डालें तो 24000 पर दिसंबर की दोनों बची एक्सपायरी के लिए पुट राइटर्स का बहुत बड़ा बिल्टअप है। इससे ऐसा लग रहा है कि 24200 के पास स्थित माइनर सपोर्ट के टूटने के बाद निफ्टी 24000 तक गिर सकता है। 24000 का स्तर छूने के बाद निफ्टी फिर से वापसी कर सकता है। ऐसा लगता है कि निफ्टी घूम फिर कर 24500 के आसपास मंथली एक्सपायरी दे सकता है।