Get App

L&T के शेयर धड़ाम, इस कारण ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट प्राइस तो शुरू हुई तगड़ी बिकवाली

L&T Share Price: मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट को सबसे अधिक निराशा तो इसके मार्जिन गाइडेंस से हुई। इसके चलते इस स्टॉक को कवर करने वाले कम से कम चार एनालिस्ट्स ने एलएंडटी में निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने शेयरों पर आज तगड़ी स्ट्राइक कर दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 4:07 PM
L&T के शेयर धड़ाम, इस कारण ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट प्राइस तो शुरू हुई तगड़ी बिकवाली
कुछ ब्रोकरेज फर्म ने L&T की खरीदारी की रेटिंग को तो बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक कर दी।

L&T Share Price: मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट को सबसे अधिक निराशा तो इसके मार्जिन गाइडेंस से हुई। इसके चलते इस स्टॉक को कवर करने वाले कम से कम चार एनालिस्ट्स ने एलएंडटी में निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने शेयरों पर आज तगड़ी स्ट्राइक कर दी। आज BSE पर यह 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 3291.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.26 फीसदी फिसलकर 3267.20 रुपये तक टूटकर आ गया था। ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो 36 में 31 एनालिस्ट्स ने एलएंडटी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, तीन ने इसे होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

L&T ने मार्जिन को लेकर क्या लगाया है अनुमान

ब्रोकरेजेज के टारगेट को लेकर बात करने से पहले जानते हैं कि किस बात को लेकर एलएंडटी के शेयरों की बिकवाली हो रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इसे 10 फीसदी अधिक ऑर्डर मिलेंगे। इसका यह भी मानना है कि टॉपलाइन की ग्रोथ 15 फीसदी रह सकती है। हालांकि मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने जो अनुमान लगाया है, वह एनालिस्ट्स के अनुमान से कम लगाया है। कंपनी के मुताबिक एलएंडटी का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 में 8.25 फीसदी रह सकता है जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान 9 फीसदी से 9.5 फीसदी था।

L&T Target Price: कितना है टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें