L&T Share Price: मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट को सबसे अधिक निराशा तो इसके मार्जिन गाइडेंस से हुई। इसके चलते इस स्टॉक को कवर करने वाले कम से कम चार एनालिस्ट्स ने एलएंडटी में निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने शेयरों पर आज तगड़ी स्ट्राइक कर दी। आज BSE पर यह 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 3291.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.26 फीसदी फिसलकर 3267.20 रुपये तक टूटकर आ गया था। ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो 36 में 31 एनालिस्ट्स ने एलएंडटी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, तीन ने इसे होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।