लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro(L&T) ने बुधवार को यानी आज ऐलान किया कि वह अपनी सहायक कंपनी एलएंडटी उत्तरांचल हाइड्रोपावर लिमिटेड (L&T Uttaranchal Hydropower Limited (LTUHPL) के स्वामित्व वाले रिवर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट (river hydroelectric power plant) के 3 x 33 मेगावाट (99 मेगावाट) में 100% हिस्सेदारी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड (Renew Power Private Limited) के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Renew Power Services Private Limited) को बेचेगी।