Get App

आईटी शेयरों में रिकवरी की उम्मीद से दौड़ेगे ये शेयर, SBI कार्ड्स सहित ये OMCS शेयरों में भी दिखेगी तेजी

अनुज सिंघल का कहना है कि IT शेयरों में आज रिकवरी संभव है। मजबूत मिडकैप IT पर फोकस रखें। अमेरिका में दरें घटना IT के लिए बड़ा पॉजिटिव होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 9:12 AM
आईटी शेयरों में  रिकवरी की उम्मीद से दौड़ेगे ये शेयर, SBI कार्ड्स सहित ये OMCS शेयरों में भी दिखेगी तेजी
अनुज सिंघल के मुताबिक हाल की NBFC रैली में SBI कार्ड्स नहीं चला है। लेकिन अब इसमें तेजी की संभावना नजर आ रही है।

आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत दे रहा है। 5 सितंबर को वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें। 200-300 अंक के चक्कर में बड़ा ट्रेंड मिस ना करें। जबतक निफ्टी 24,850 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव है। 24,850 के SL के साथ 26,000 और 27,000 के लक्ष्य रखें। बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

OMCS (GREEN)

अनुज सिंघल OMCS शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे है। अनुज का कहना है कि कच्चे तेल में नरमी से OMCs को फायदा मिलेगा।ब्रेंट क्रूड $80 से $70 बैरल तक फिसला है। क्रूड में नरमी से रिफाइनिंग, मार्केटिंग मार्जिन में सुधार संभव है। डीजल और पेट्रोल के मार्जिन QoQ 2 लीटर बढ़ सकते हैं। ऐसे में IOC और BPCL शेयरों पर बुलिश नजरिया बना हुआ।

LTIM और LTTS (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें