आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत दे रहा है। 5 सितंबर को वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें। 200-300 अंक के चक्कर में बड़ा ट्रेंड मिस ना करें। जबतक निफ्टी 24,850 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव है। 24,850 के SL के साथ 26,000 और 27,000 के लक्ष्य रखें। बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
