एलएंडटी इन्फोटेक (LTI) और माइंडट्री (Mindtree) के विलय से बनी कंपनी LTIMindtree के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। बीएसई पर इसके शेयर आज 8 दिसंबर को 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 4560.25 रुपये के भाव (LTIMindtree Share Price) पर बंद हुए हैं। 5 दिसंबर से यह नाम से ट्रेड हो रही है और अतिरिक्त शेयरों की जब से ट्रेडिंग शुरू हुई है, चार दिनों में यह करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। एलटीआई और माइंडट्री के विलय के बाद करीब 12 करोड़ इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया गया है और इनकी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर से ट्रेडिंग शुरू हुई।