LTIMindtree Shares: बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही आईटी सर्विसेज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के कारोबारी नतीजों पर इसके शेयर बाजार खुलते ही उछल गए थे। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में इसके शेयर फिसल गए और सारी तेजी हवा हो गई और शेयर रेड जोन में आ गए। इंट्रा-डे हाई से यह 3% से अधिक टूट गया। आज बीएसई पर यह 1.27% की गिरावट के साथ ₹5125.00 पर बंद हुआ है। हालांकि बाजार खुलते ही यह 1.33% उछलकर ₹5259.95 तक पहुंच गया था लेकिन फिर इस हाई लेवल से यह 3.54% टूटकर ₹5073.65 तक आ गया। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 20 ने खरीदारी, 11 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है।
