Get App

LUPIN का शेयर कल की तेजी के बाद आज फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचे या करें होल्ड

LUPIN पर बर्नस्टीन ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 660 रुपये निर्धारित किया है। कंपनी ने अमेरिका में बहुप्रतीक्षित Spiriva Generic का अप्रूवल हासिल किया है। हालांकि स्पिरिवा पहले से ही नंबर्स में है और इससे बहुत ज्यादा आय अपग्रेड्स की उम्मीद नहीं करनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 9:36 AM
LUPIN का शेयर कल की तेजी के बाद आज फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचे या करें होल्ड
Lupin पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जेफरीज ने स्टॉक का लक्ष्य 660 रुपये/शेयर तय किया है

LUPIN के शेयर में बुधवार को करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी वजह ये रही कि LUPIN को US FDA से नई दवा के लिए मंजूरी मिली। दरअसल सांस की बीमारी से जुड़ी दवा को लेकर कंपनी को USFDA से मंजूरी मिली है। अमेरिका में इस दवा का बड़ा बाजार है। Spiriva दवा को US FDA से मंजूरी मिलने के बाद स्टॉक की चाल बढ़ गई। इस प्रकार की मंजूरी पाने वाला ल्यूपिन पहला प्लेयर है। कल की चाल के बाद आज सुबह 9.32 बजे स्टॉक 1.77 प्रतिशत गिरकर कारोबार करता नजर आया।  ब्रोकरेज इस स्टॉक पर एक्शन में आ गये हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON LUPIN

BERNSTEIN ON LUPIN

बर्नस्टीन ने ल्युपिन पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 660 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने अमेरिका में बहुप्रतीक्षित स्पिरिवा जेनेरिक (Spiriva Generic) अनुमोदन प्राप्त किया है। उनका कहना है कि स्पिरिवा पहले से ही नंबर्स में है और इससे सार्थक आय अपग्रेड्स की अपेक्षा न करें। अप्रूवल मार्जिन में सुधार के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाता है। 23x FY25 पीई मल्टीपल पर कंपनी सन से हायर स्तर पर कारोबार कर रही है। इसका आगे विस्तार करना मुश्किल लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें