LUPIN के शेयर में बुधवार को करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी वजह ये रही कि LUPIN को US FDA से नई दवा के लिए मंजूरी मिली। दरअसल सांस की बीमारी से जुड़ी दवा को लेकर कंपनी को USFDA से मंजूरी मिली है। अमेरिका में इस दवा का बड़ा बाजार है। Spiriva दवा को US FDA से मंजूरी मिलने के बाद स्टॉक की चाल बढ़ गई। इस प्रकार की मंजूरी पाने वाला ल्यूपिन पहला प्लेयर है। कल की चाल के बाद आज सुबह 9.32 बजे स्टॉक 1.77 प्रतिशत गिरकर कारोबार करता नजर आया। ब्रोकरेज इस स्टॉक पर एक्शन में आ गये हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है।