Get App

Macquarie ने इन शेयरों की रेटिंग और टारगेट में किया बदलाव, पीएसयू स्टॉक्स पर अब ये है रुझान

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) ने कुछ शेयरों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है तो कुछ की रेटिंग डाउनग्रेड की है। इसके अलावा टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म ने निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और निजी सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई लाइफ (SBI Life) की रेटिंग को अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 10:01 AM
Macquarie ने इन शेयरों की रेटिंग और टारगेट में किया बदलाव, पीएसयू स्टॉक्स पर अब ये है रुझान
पिछले कुछ समय से सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी का रुझान दिख रहा है। हालांकि मैक्वॉयरी ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की न सिर्फ रेटिंग में कटौती की है, बल्कि इसे सबसे कम टारगेट प्राइस भी दिया है। (File Photo- Pexels)

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) ने कुछ शेयरों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है तो कुछ की रेटिंग डाउनग्रेड की है। इसके अलावा टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म ने निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और निजी सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई लाइफ (SBI Life) की रेटिंग को अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है। ब्रोकरेज ने इनके टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। मैक्वॉयरी ने कोटक महिंद्रा बैंक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,025 रुपये कर दिया है तो एसबीआई लाइफ का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1750 रुपये कर दिया है।

इन शेयरों की रेटिंग में भी कटौती

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी ने कुछ शेयरों की रेटिंग में कटौती की है। मैक्वॉयरी ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की रेटिंग को न्यूट्रल से डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है। वहीं इसका टारगेट प्राइस 6600 रुपये फिक्स किया है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने गवर्नमेंट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 665 रुपये फिक्स किया है जो इसके शेयरों के लिए सबसे कम टारगेट प्राइस है।

प्राइवेट बैंकों पर लगाया बड़ा दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें