Macrotech Developers Share Price: मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने वित्त वर्ष 2025 में ₹23,700 करोड़ मूल्य की आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए 10 लैंड पार्सल खरीदे हैं। लोढ़ा ब्रांड (Lodha brand) के लिए मशहूर रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले वित्त वर्ष में 10 लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया है। इन 10 भूखंडों को खरीदते हुए कंपनी ने अपने लैंड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसका संयुक्त सकल विकास मूल्य (gross development value(GDV) 23,700 करोड़ रुपये है।
