Macrotech Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने सुस्त आर्थिक माहौल और कीमतों में बढ़ोतरी की सीमित संभावना को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। यह कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट मैक्रोटेक डेवलपर्स के तिमाही नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत बढ़कर 944.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 39 प्रतिशत बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया।