Get App

Macrotech Developers Shares: तिमाही नतीजों के बाद कितना चढ़ेगा 'लोढ़ा' का शेयर? ब्रोकरेज बुलिश, लेकिन घटा दिया टारगेट

Macrotech Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने सुस्त आर्थिक माहौल और कीमतों में बढ़ोतरी की सीमित संभावना को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। यह कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट मैक्रोटेक डेवलपर्स के तिमाही नतीजों के बाद आई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 10:03 AM
Macrotech Developers Shares: तिमाही नतीजों के बाद कितना चढ़ेगा 'लोढ़ा' का शेयर? ब्रोकरेज बुलिश, लेकिन घटा दिया टारगेट
Macrotech Developers Shares: नुवामा ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,703 रुपये कर दिया है

Macrotech Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने सुस्त आर्थिक माहौल और कीमतों में बढ़ोतरी की सीमित संभावना को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। यह कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट मैक्रोटेक डेवलपर्स के तिमाही नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत बढ़कर 944.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 39 प्रतिशत बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया।

रियल्टी कंपनी की प्री-सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर करीब 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये हो गई, जो किसी एक तिमाही में इसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। दिसंबर तिमाही के लिए कलेक्शन भी इसका बढ़कर 4,290 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 66 प्रतिशत अधिक है। लोढ़ा ने इसका श्रेय कंपनी की "मजबूत एग्जिक्यूशन क्षमता" को दिया।

लोढ़ा ने कहा कि मांग मजबूत रही है। कंज्यूमर्स तेजी से हाई क्वालिटी वाले घर खरीदने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं। इसलिए, कंपनी का मानना ​​है कि भविष्य में मंदी या मंदी के दौर में भी ब्रांडेड कंपनियां अच्छी स्थिति में रहेंगी।

जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग्स ने कहा, "हालांकि हम रियल एस्टेट, खास तौर पर ग्रेड-ए डेवलपर्स के लिए मांग पर पॉजिटिवि बने हुए हैं, लेकिन सप्लाई बढ़ने और मैक्रो में मंदी के कारण लंबी अवधि में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना सीमित है। इसलिए, हम टारगेट प्राइस को 1,600 रुपये से घटाकर 1,450 रुपये कर रहे हैं।" हालांकि, ब्रोकिंग हाउस ने इस शेयर के लिए अपनी 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें