Get App

Macrotech Developers शुरू करेगी 10000 करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट, रिकॉर्ड हाई से 34% नीचे है शेयर

सितंबर तिमाही के दौरान Macrotech Developers का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 109 फीसदी बढ़कर 423 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स ने ₹202.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 3:41 PM
Macrotech Developers शुरू करेगी 10000 करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट, रिकॉर्ड हाई से 34% नीचे है शेयर
Macrotech Developers मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 10000 करोड़ रुपये का हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी।

Macrotech Developers share: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 10000 करोड़ रुपये का हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लगभग 80 लाख वर्ग फुट का रेसिडेंशियल स्पेस होगा। मुंबई की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.53 फीसदी बढ़कर 1081.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। रिकॉर्ड हाई से यह शेयर करीब 34 फीसदी नीचे है।

79 लाख वर्ग फुट क्षेत्र लॉन्च करने का लक्ष्य

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अपने ताजा इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 36 लाख वर्ग फुट का प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिनकी अनुमानित बिक्री बुकिंग क्षमता 6130 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं के तहत चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 79 लाख वर्ग फुट क्षेत्र लॉन्च करने का लक्ष्य तय किया है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेहतर हाउसिंग डिमांड के कारण जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री बुकिंग 21 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 4290 करोड़ रुपये रही।

Macrotech Developers के CEO का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें