Madhusudan Kela Portfolio: मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, मधुसूदन केला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ कुछ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने विंडसर मशीन्स (Windsor Machines), एसजी फिनसर्व (SG Finserve) और प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो कुछ स्टॉक्स की होल्डिंग में बदलाव हुआ है। मधुसूदन केला ने मार्च तिमाही में पहले से पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के वजन को बढ़ा दिया तो कुछ के वजन में कटौती कर दी।