Get App

Madhusudan Kela Portfolio: बिकवाली के माहौल में पोर्टफोलियो में जोड़े 3 स्टॉक्स, इन शेयरों के वेटेज में बदलाव

Madhusudan Kela Portfolio: एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा कंपनियों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में जब कंपनियां अपनी तिमाही शेयरहोल्डिंग का खुलासा करती हैं तो आम निवेशक यह देखता है कि मधुसूदन केला जैसे दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी और किसकी विदाई की

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 03, 2025 पर 11:47 AM
Madhusudan Kela Portfolio: बिकवाली के माहौल में पोर्टफोलियो में जोड़े 3 स्टॉक्स, इन शेयरों के वेटेज में बदलाव

Madhusudan Kela Portfolio: मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, मधुसूदन केला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ कुछ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने विंडसर मशीन्स (Windsor Machines), एसजी फिनसर्व (SG Finserve) और प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो कुछ स्टॉक्स की होल्डिंग में बदलाव हुआ है। मधुसूदन केला ने मार्च तिमाही में पहले से पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के वजन को बढ़ा दिया तो कुछ के वजन में कटौती कर दी।

Madhusudan Kela Portfolio: ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में शामिल

मधुसूदन केला ने मार्च 2025 तिमाही में विंडसर मशीन्स, एसजी फिनसर्व और प्रताप स्नैक्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मधुसूदन केला की विंडसर मशीन्स (Windsor Machines) में 7.7 फीसदी (65,15,506 शेयर), एसजी फिनसर्व (SG Finserve) में 1.7 फीसदी (9,51,773 शेयर) और प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) 4.6 फीसदी (11,00,000 शेयर) हिस्सेदारी है।

Madhusudan Kela Portfolio: इन स्टॉक्स में हिस्सेदारी में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें