Why US Market Fall: अमेरिकी मार्केट में आज सोमवार को भारी कत्ल-ए-आम दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं और केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए हैं तो ट्रेडर्स को भी वैश्विक कारोबारी बातचीत को लेकर प्रोग्रेस कम दिख रही है। इनके चलते अमेरिकी के अहम इंडेक्स भहराकर गिर पड़े हैं। अमेरिकी फेड पर राष्ट्रपति ट्रंप के हमले और वैश्विक कारोबारी माहौल में सुधार के खास संकेत नहीं मिलने के चलते डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 925 प्वाइंट्स यानी 2.4 फीसदी, एसएंडपी500 भी 2.4 फीसदी और नास्डाक कंपोजिट 2.7 फीसदी फिसल गया। वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स टूटकर 97.92 पर आ गया जो मार्च 2022 के बाद से इसका निचला स्तर है। गोल्ड की भी चमक लगातार बढ़ती जा रही है और पहली बार प्रति औंस यह 3400 डॉलर के पार पहुंच गया।