Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और इतने ही अमाउंट के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। बोर्ड के प्रपोजल पर अगर शेयरहोल्डर्स कंपनी की सालाना आम बैठक में मंजूरी दे देते हैं तो 27 जुलाई को या उसके आसपास या/और 28 जुलाई 2025 शेयरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
