Get App

बाजार में करेक्शन के बाद ही करें नया निवेश, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों आगे करेंगे बेहतर प्रदर्शन- दीपन मेहता

दीपन मेहता का कहना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से बाजार अच्छा नजर आ रहा हैं। हालांकि शॉर्ट टर्म में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। मौजूदा स्तर से अगर बाजार में और तेजी आती है, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर और भी छलांग लगाते है तो यह एक खतरे की घंटी साबित हो सकता है। जिसके बाद हमें बाजार में सर्तक रहने की जरुरत होगी। फिलहाल बाजार में करेक्शन के बाद ही नया निवेश करने के बारे में सोचें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 8:44 AM
बाजार में करेक्शन के बाद ही करें नया निवेश, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों आगे करेंगे बेहतर प्रदर्शन- दीपन मेहता
लॉन्ग और मीडियम टर्म के नजरिए से हम ऑटो इंडस्ट्रीज सेक्टर पर पॉजिटीव है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से बाजार अच्छा नजर आ रहा हैं। हालांकि शॉर्ट टर्म में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। मौजूदा स्तर से अगर बाजार में और तेजी आती है, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर और भी छलांग लगाते है तो यह एक खतरे की घंटी साबित हो सकता है। जिसके बाद हमें बाजार में सर्तक रहने की जरुरत होगी। फिलहाल बाजार में करेक्शन के बाद ही नया निवेश करने के बारे में सोचें। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू ऑयल कंपनियों के वैल्यूएशन अच्छे नजर आ रहे है। गैस के दाम कम होने से गेल इंडिया के मार्जिन बेहतर होने की संभावना है।

QSR कंपनियों का वैल्यूएशन हुआ महंगा

लंबी अवधि के लिए एटरटेनमेंट , एविएशन, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर काफी बढ़िया लग रहे है। इस सेक्टर में जूबिलेंट फूड जैसे स्टॉक्स काफी भाग चुके है। QSR कंपनियों के वैल्यूएशन काफी महंगे है। मेरा मानना है कि अच्छी कंपनियों भी अगर आप गलत प्राइस पर खरीदते है तो आपका अच्छा मुनाफा मिलना मुश्किल है। QSR कंपनियों के नतीजों का इंतजार है। लिहाजा मौजूदा स्तर से जूबिलेंट फूड , ट्रेंट, टाइटन और जोमैटो जैसे शेयरों में नई खरीदारी ना करें। हालांकि जो निवेशक इन स्टॉक्स में पहले से निवेशित है वह इनमें बने रह सकते है।

लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में निवेश करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें