बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से बाजार अच्छा नजर आ रहा हैं। हालांकि शॉर्ट टर्म में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। मौजूदा स्तर से अगर बाजार में और तेजी आती है, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर और भी छलांग लगाते है तो यह एक खतरे की घंटी साबित हो सकता है। जिसके बाद हमें बाजार में सर्तक रहने की जरुरत होगी। फिलहाल बाजार में करेक्शन के बाद ही नया निवेश करने के बारे में सोचें। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू ऑयल कंपनियों के वैल्यूएशन अच्छे नजर आ रहे है। गैस के दाम कम होने से गेल इंडिया के मार्जिन बेहतर होने की संभावना है।
