Man Industries Share Price: पाइप मैन्युफैक्चरर मैन इंडस्ट्रीज के शेयर में 28 जून को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में बढ़त कम हो गई। ब्रोकरेज फर्म एमके ने शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 28 जून को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। बीएसई पर मैन इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बढ़त के साथ 408.90 रुपये पर खुला।