Marico Share Price: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर में आज 30 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल, शेयर में आई यह तेजी कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है। कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है जबकि मुनाफा भी 20 फीसदी बढ़ा है। वहीं आय में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद शेयर पर एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
