अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में आई हालिया गिरावट से दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस (Mark Mobius) के नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ये गिरावट अडानी की समस्या है, न कि भारत की। दिग्गज निवेशक ने कहा कि वह भारत की संभावनाओं को लेकर अभी भी उत्साहित या बुलिश हैं। मोबियस ने भारत को लेकर अपने बुलिश नजरिए को दोबारा दोहराया। मोबियस ने पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि "भारतीय शेयर बाजार का लंबी अवधि का भविष्य बहुत अच्छा है" और वह भारत में और पैसा लगाएंगे।