Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए। यह कहना है मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के मार्क मोबियस का। मोबियस ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इसकी बजाय निवेशकों को लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स में पैसे डालने चाहिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर की आय से जुड़े होते हैं। जैसे कि ये बॉन्ड्स किसी पुल या टोल रोड की कमाई से जुड़े होते हैं और लॉन्ग टर्म में इनसे अच्छी कमाई होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का इंडेक्स Nifty Infra इस साल करीब 2.6 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि दो साल में 24 फीसदी टूट चुका है। हालांकि पिछले तीन साल में यह 50 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
