कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो एवन्यू सुपरमार्ट्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाइटन, ट्रेंट और यूनो मिंडा के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, पेटीएम, चोला इनवेस्ट और बंधन बैंक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि हिंद जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, बायोकॉन, एनएचपीसी और एसबीआई कार्ड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि जिंदल स्टेनलेस, गेल, पीबी फिनटेक, मणप्पुरम फाइनेंस और ऑयल इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार और फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-