Get App

Market correction : बाजार गिरा, निवेशकों का भरोसा हिला, मार्च में बंद किए गए 51 लाख SIP अकाउंट!

MF Investment : मार्च के MF में निवेश से जुड़े आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में MF में निवेश घटा है और इक्विटी MF इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। सेक्टोरल/थिमेटिक फंड्स में होने वाला निवेश महीने दर महीने आधार पर 97 फीसदी घटा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में जमकर निवेश हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 12:42 PM
Market correction : बाजार गिरा, निवेशकों का भरोसा हिला, मार्च में बंद किए गए 51 लाख SIP अकाउंट!
MF Investment : SIP निवेश फरवरी के 25,999 करोड़ रुपए से घटकर 25,926 करोड़ रुपए पर आ गया है

MF Investment : तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में निवेशकों का भरोसा कुछ हिल रहा है। AMFI ने मार्च MF निवेश का डाटा जारी किया है जिसमें इक्विटी MF इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। साथ ही SIP इनफ्लो में भी गिरावट है। मार्च के MF में निवेश से जुड़े आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में MF में निवेश घटा है और इक्विटी MF इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। इस अवधि में इक्विटी स्कीमों में होने वाला निवेश महीने दर महीने आधार पर 14 फीसदी घटकर 25,017 करोड़ रुपए पर रहा है। लगातार दूसरे महीने इक्विटी MF इनफ्लो में गिरावट देखने को मिली है।

AMFI के ताजे आंकड़ों के मुताबिक सेक्टोरल/थिमेटिक फंड्स में होने वाला निवेश महीने दर महीने आधार पर 97 फीसदी घटा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में जमकर निवेश हो रहा है। मार्च में SIP इनफ्लो 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। SIP निवेश फरवरी के 25,999 करोड़ रुपए से घटकर 25,926 करोड़ रुपए पर आ गया है। मार्च में 51 लाख SIP अकाउंट बंद किए गए हैं।

Market outlook : ट्रेड वॉर की तस्वीर धीरे-धीरे हो रही है साफ, बन रहा है नया वर्ल्ड ट्रेड ऑर्डर -रवि धर्मशी

मार्च के MF निवेश आंकडों पर नजर डालें तो इस महीने SIP को जरिए होने वाला निवेश फरवरी के 25,999 करोड़ रुपए से घटकर 25,926 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, जनवरी 2025 में ये आकड़ा 26,459 करोड़ रुपए पर रहा था। जबकि, दिसंबर 2024 में एसआईपी के जरिए 26,459 करोड़ रुपए का और नवंबर 2024 में 25,320 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। वहीं, अक्तूबर 2024 में ये आकंड़ा 25,323 करोड़ रुपए पर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें