MF Investment : तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में निवेशकों का भरोसा कुछ हिल रहा है। AMFI ने मार्च MF निवेश का डाटा जारी किया है जिसमें इक्विटी MF इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। साथ ही SIP इनफ्लो में भी गिरावट है। मार्च के MF में निवेश से जुड़े आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में MF में निवेश घटा है और इक्विटी MF इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। इस अवधि में इक्विटी स्कीमों में होने वाला निवेश महीने दर महीने आधार पर 14 फीसदी घटकर 25,017 करोड़ रुपए पर रहा है। लगातार दूसरे महीने इक्विटी MF इनफ्लो में गिरावट देखने को मिली है।
