निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज सोलर इंडस्ट्रीज, एनएमडीसी, पीबी फिनटेक, नालको और गेल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एस्ट्रल, इंडसइंड बैंक, एंजेल वन, जायडस लाइफ और मैक्स फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि कोलगेट, बीएसई लिमिटेड, डिक्सन टेक, ओएनजीसी और एमएंडएम में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, पिरामल एंटरप्राइजेज, चंबल फर्टिलाइजर्स, महानगर गैस और आईईएक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने अदाणी ग्रीन, ट्रेंट, इटरनल और आईटीसी होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
