Market gains last week: बाजार ने लगातार दूसरे हफ्ते (दिवाली सप्ताह) में बढ़त का सिलसिला बढ़ाया। बेहतर अमेरिकी जीडीपी डेटा, सकारात्मक नतीजे, एफआईआई सपोर्ट और रुपये में तेजी के दम पर इसमें 1 प्रतिशत की तेजी आई। पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 59,959.85 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 210.5 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 17,786.8 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ इंडिया, एसजेवीएन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, इंद्रप्रस्थ गैस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, केनरा बैंक और भारत फोर्ज में दिखी रैली से इसमें बढ़त हुई। दूसरी ओर ग्लैंड फार्मा, शैफलर इंडिया, लौरस लैब्स, डेल्हीवरी, पेज इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल और टाटा एलेक्सी को 5-14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।